Bihar Local News Provider

गोपालगंज में चुनाव को लेकर वारंटियों की होगी गिरफ्तारी, सघन छापेमारी करने बनेगी टीम

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के बीच शुक्रवार को पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने थानेदारों के साथ क्राइम कंट्रोल मीटिंग की. इस दौरान थानेदारों को कड़ा टास्क सौंपा गया. थानेदारों को यूपी के बॉर्डर से लेकर सीवान, सारण, चंपारण के सीमावर्ती इलाके पर विशेष नजर रखने को कहा गया.
[the_ad id=”13129″]
पुलिस वैसे लोगों पर अभी से ही नजर रखे जो चुनाव को किसी भी प्रकार से प्रभावित कर सकते है. ऐसे लोगों की पहचान कर सीसीए लगाने व जिला बदर करने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया. यूपी के बॉर्डर पर शराब की तस्करी को रोकने के खातिर हर स्तर पर चौकसी करने का निर्देश थानेदारों को मिला. किया जाये. एसपी ने कहा कि अापराधिक घटनाओं की जांच को तेजी से पूरा कर वारंटियों को गिरफ्तार किया जाये.
[the_ad id=”13131″]
एसपी ने कहा कि अभियान चलाकर एक्शन लिया जाये. मौके पर एसडीपीओ नरेश पासवान, नरेश कुमार, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, कुचायकोट के थानेदार अश्विनी कुमार तिवारी, कृष्णा कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.