Bihar Local News Provider

गोपालगंज में आई आंधी के कारण लगातार दूसरे दिन ठप रही कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति

गुरुवार को दोपहर बाद तेज आंधी ने पूरे जिले में व्यापक तबाही मचाई। इस बीच सैकड़ों कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए। तेज हवा के बीच कई इलाकों में विद्युत तार टूट गए तथा विद्युत ट्रांसफार्मर गिर गए। ऐसे में पूरे जिले में गुरुवार को दोपहर बाद से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पिछले चौबीस घंटे के लगातार प्रयास के बाद भी विद्युत विभाग जिले के सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं कर सकी है। हद तो यह कि विद्युत विभाग जिला मुख्यालय के आधे से अधिक इलाके में शुक्रवार की शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिन के करीब ढाई बजे तेज आंधी के कारण पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस बीच तेज आंधी का प्रकोप करीब एक घंटे तक जारी रहा। इस आंधी में कई प्रखंडों में व्यापक तबाही मची। कई इलाकों में पुराने व नए पेड़ उखड़ गए तथा विद्युत तार व पोल भी ध्वस्त हो गए। विद्युत विभाग की टीम ने आंधी का प्रकोप थमने के बाद टूटे हुए विद्युत तार व पोल की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया। लगातार प्रयास के बाद भी विभाग गुरुवार को रात के एक बजे तक किसी भी इलाके में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं करा सकी। गुरुवार को रात के एक बजे शहर के एक-दो मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। शुक्रवार को पूरे दिन के प्रयास के बाद विद्युत विभाग जिला मुख्यालय के सभी इलाके में ठप विद्युत आपूर्ति को चालू नहीं करा सकी। ग्रामीण इलाके में भी यहीं स्थिति बनी रही। विद्युत आपूर्ति प्रारंभ नहीं होने से लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भटकने को विवश होना पड़ा। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। खराबी को दुरुस्त कर धीरे-धीरे आपूर्ति शुरू कराई जा रही है।

https://gopalganj.org/city-news/1037/