Bihar Local News Provider

गोपालगंज में अफ्रीकी देशों से आए 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए

गोपालगंज जिले में विदेश से आए 5 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव पाई गई है। ये सभी लोग नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से प्रभावित अफ्रीकी देशों से आए थे।

हालांकि वे किन-किन देशों से आए थे, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, पांचों लोगों को ऑब्जर्वेशन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है और उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं ताकि ओमिक्रॉन की पुष्टि की जा सके। उनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है।

सभी पॉजिटिव ऑब्जर्वेशन में रखे गए
जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए जिन लोगों के सैंपल भेजे गये हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। रिपोर्ट आने तक सभी यात्रियों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. साथ ही परिवार के सदस्यों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी पांच यात्रियों पर कड़ी नजर रख रही है।