Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज: ट्रक ने किसान समेत पुत्री को रौंदा, बच्ची की मौत

नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया चंवर में एक ट्रक ने एक किसान तथा उनकी पुत्री को रौंद दिया। इससे मौके पर ही पुत्री की मौत हो गई। किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के शुकुलवा गांव निवासी अकबर अंसारी अपनी पुत्री दस वर्षीय पुत्री मुस्कान खातून के साथ भेड़िया चंवर में स्थित पानी भरे अपने खेत में मछली मार रहे थे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे एक ट्रक ने पिता व पुत्री को रौंद दिया। इससे मौके पर ही मुस्कान खातून की मौत हो गई तथा अकबर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया। लेकिन, चालक ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। चालक के फरार होने के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ट्रक का जब्त कर चालक के बारे में पता लगा रही है।


Comments

2 responses to “गोपालगंज: ट्रक ने किसान समेत पुत्री को रौंदा, बच्ची की मौत”

Leave a Reply to गोपालगंज में जवानों को लेकर जा रहे ट्रक ने किसान को कुचला, मौत के बाद रोड जामकर हंगामा – Gopalganj Samachar – गोप Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *