जिले में चोरी का अनूठा मामला सामने आया है। यहां पर रविवार की देर रात 12 की संख्या में चोरों ने घर में घुसकर गहने और कीमती सामान की चोरी तो की ही। घरवालों का आरोप है कि वो उनकी 14 साल की बेटी को भी चोर उठा ले गए। इस मामले में मीरगंज थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।
मामला मीरगंज के सवरेजी गांव का है। हालांकि स्थानीय लोगों में ये चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। उधर पुलिस के मुताबिक जिस युवक को आरोपी बनाया गया है, उसका पीड़ित परिजनों के साथ पहले से जमीन का विवाद चल रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि हो सकता है कि जमीन के विवाद में ही ये कांड किया गया हो। फिलहाल पुलिस नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है।
https://gopalganj.org/kateya/13990/
Leave a Reply to गोपालगंज के मांझागढ़ में चूहों ने शराब पीने के साथ बिल में बनाई मधुशाला – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply