Bihar Local News Provider

गोपालगंज के सिधवलिया में वाहन की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी घायल

शुक्रवार की देर शाम सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा में एनएच 27 पार कर रहा एक दंपती एक वाहन की चपेट में आ गया। इससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दंपती को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार की देर रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। गोरखपुर से युवक का शव लाए जाने के बाद शनिवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने सुपौल गांव के समीप एनएच 27 पर आगजनी कर जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रंजीत पासवान तथा अंचलाधिकारी उमेश नारायण पर्वत ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।

बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश प्रसाद ससुराल सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुपौल गांव आए थे। शुक्रवार की देर शाम ओमप्रकाश प्रसाद अपनी पत्नी रेणु देवी के साथ सामान खरीदने बरहिमा गए थे। सामान खरीदने के बाद वे दोनों रात में घर लौट रहे। एनएच 27 पार करने के दौरान एक वाहन ने पति-पत्नी को टक्कर मार दिया। शनिवार की सुबह युवक का शव गांव लाए जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप एनएच 27 पर टायर जलाकर जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष तथा सीओ ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। इस दौरान सीओ ने मृतक के स्वजन को नियमानुसार सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

https://gopalganj.org/sidhwalia/14374/