Bihar Local News Provider

गोपालगंज के मीरगंज नप के दायरे में आए गांव के ग्रामीण उतरे सड़क पर

मीरगंज नगर पंचायत को नगर परिषद में अपग्रेड किए जाने के बाद नगर परिषद के दायरे में शामिल गए गए गांवों में इसको लेकर विरोध के तेवर दिखने लगे है। नगर परिषद में गांवों को शामिल किए जाने को लेकर बुधवार को प्रखंड की महैचा पंचायत के बंकीखाल व सलेमपट्टी गांवों के ग्रामीण सड़क पर उतर आए। एक तरफ बंकीखाल के ब्रह्म स्थान के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया तो दूसरी तरफ सलेमपट्टी गांव के मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।

हालांकि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक साह के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हो गए। मुखिया प्रतिनिधि ने लोगों को आश्वासन दिया कि इसको लेकर सभी ग्रामीण डीएम से मिलेंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बंकीखाल व सलेमपट्टी दोनों गांवों के हजारों की आबादी कृषि पर निर्भर है। खेतीबारी से ही लोगों की जीविका चलती है। कोई रोजगार या व्यवसाय नहीं है। ऐसे में किस माप दंड से इन गांवों को नगर परिषद में शामिल किया जा रहा है, यह समझ से परे है। उन्होंने अपने गांव को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना था कि इससे किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। प्रदर्शन करने वालों में धनंजय तिवारी, सरपंच पति रूपेश साह, मुन्ना तिवारी, मोहम्मद जकारिया, शंभू साह, अवधकिशोर प्रसाद, धर्मनाथ तिवारी, रबे आलम अंसारी, सीताराम सिंह, मुन्ना सिंह, शंभू सिंह, जालिम मियां, राजीव सिंह, राजकुमार सिंह, माधो सिंह, जयप्रकाश सिंह, अमला सिंह, प्रभुनाथ सिंह, गुलाम चंद मांझी, बीरबल सिंह सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे।

https://gopalganj.org/city-news/13981/