बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिसई चंवर से बरामद युवक के शव की पहचान गुरुवार को घटना के चार दिन बाद कर ली गई। मृत युवक पश्चिम बंगाल के कचरापाड़ा का निवासी था। वह ड्राइवर था। पश्चिम बंगाल से स्कॉर्पियो लेकर सिवान आने के दौरान स्कॉर्पियो लूटने के क्रम में युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। मृत युवक के शव की पहचान होने के बाद पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है।
गुरुवार को बैकुंठपुर थाना पहुंचे मृत युवक के परिवार के लोगों ने पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि मृत युवक उत्तम राउत था। पुलिस ने बताया कि उसकी स्कॉर्पियो की कुछ लोगों ने सिवान आने के लिए ऑनलाइन बुकिग की थी। उत्तम स्कॉर्पियो लेकर 29 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे सिवान के लिए चला। 29 जनवरी को उसकी बातचीत स्कॉर्पियो मालिक से हुई थी। लेकिन, अगले दिन से उसका संपर्क टूट गया। इसी बीच 31 जनवरी को उत्तम राउत का शव पुलिस ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव के समीप चंवर से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि अबतक की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्कॉर्पियो की ऑनलाइन बुकिग चंदन तिवारी ने की थी। इंटरनेट मीडिया पर उत्तम राउत के शव की तस्वीर को देखने के बाद उसके जीजा ने उसकी पहचान की।
हत्या कर स्कॉर्पियो लूट ले गए अपराधी:
ड्राइवर उत्तम राउत की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने स्कॉर्पियो को लूट लिया। पुलिस अब स्कॉर्पियो की ऑनलाइन बुकिग करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
https://gopalganj.org/bhorey/13800/
Leave a Reply to गोपालगंज के बैकुंठपुर में ससुराल गए युवक की हत्या, नहर के किनारे शव बरामद – Gopalganj Samachar: गोपालगंज न्यूज़ Cancel reply