Bihar Local News Provider

गोपालगंज के फुलवरिया में बाइक से घर लौट रहे किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

मीरगंज-भोरे पथ पर फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के मुरारबतरहा नवका टोला हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे किराना व्यवसायी उमाशंकर शाह (55 वर्ष) की गोली मार हत्या कर दी। घटना को लेकर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान व उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। बुधवार को पुलिस ने मिश्र बतरहां बाजार में पहुंचकर व्यवसायी की दुकान के आसपास मौजूद अन्य दुकानदारों से भी पूछताछ की।

बताया जाता है कि श्रीपुर ओपी के भरपुरवा गांव निवासी स्वर्गीय रतन सेठ के पुत्र 55 वर्षीय उमाशंकर शाह श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहां बाजार के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी थे। मंगलवार की शाम ये एक न्योता में गोपालगंज शहर गए थे। रात में व्यवसायी वह बाइक से अपने घर लौटे रहे थे। रात के साढ़े आठ बजे ये मुरारबतरहा नवका टोला हनुमान मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इन्हें रोक कर पिस्तौल से गोली मार दी। सीने तथा पेट में दो गोली लगने से व्यवसायी जमीन पर गिर पड़े। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। अपराधियों के फरार होने के बाद गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद ही व्यवसायी उमाशंकर की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से व्यवसायी का चप्पल तथा मास्क बरामद किया है। घटनास्थल पर सड़क के एक तरफ से दूसरे किनारे तक खून के धब्बे के निशान मिले। सड़क पर वृत्त का आकार बना हुआ था, जिससे पुलिस का अनुमान है कि गोली लगने के बाद व्यवसायी तथा अपराधियों के बीच कुछ देर तक हाथापाई भी हुई होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि छह राउंड फायरिग करने की आवाज सुनी गई है। हालांकि घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं हुआ है। बताया जाता है कि उमाशंकर शाह का साल 1994 में अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। तब दस दिन बाद अपराधियों ने इन्हें मुक्त कर दिया था।

phulwariya