Bihar Local News Provider

गोपालगंज के थावे में गलती से दूसरी ट्रेन पर चढ़ गईं वृद्ध महिला, उतरते समय गिरने से मौत

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर खड़ी दूसरी दिशा में जाने वाली ट्रेन पर गलती से चढ़ जाना एक वृद्ध महिला के लिए जानलेवा बन गया। महिला को जब तक यह पता चला कि यह ट्रेन दूसरी दिशा में जाएगी तब तक ट्रेन खुल गई। महिला ट्रेन से उतरने लगीं। चलती ट्रेन से उतरने के दौरान महिला गिर गईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई।

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्वर्गीय अलखदेव गिरी की पत्नी 60 वर्षीय लालदेई देवी थावे प्रखंड के लक्षवार में स्थित ऐतिहासिक लक्षवार मंदिर में पूजा-अर्चना करने आई थीं। पूजा करने के बाद ये घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सोमवार की देर शाम थावे जंक्शन पर पहुंची। ये रात भर प्लेटफार्म पर रुकी रहीं। मंगलवार की सुबह थावे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गोमती नगर से छपरा कचहरी जाने वाली गाड़ी नंबर 05114 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुकी। लालदेई देवी कुशीनगर के तरेया सुजान जाने के लिए गलती से दूसरी दिशा में जा रही इस ट्रेन पर चढ़ गईं। ट्रेन पर चढ़ने के बाद इन्हें यह पता चला कि यह ट्रेन दूसरी दिशा में छपरा कचहरी जा रही है। दूसरी दिशा में ट्रेन जाने का पता चलने पर लालदेई देवी ट्रेन से उतरने लगीं। तब तक ट्रेन खुल गई। चलती ट्रेन से उतरते समय गिर जाने से ये गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना को देखकर मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान सुरेंद्र कुमार तथा संजय कुमार ने गंभीर रूप से घायल लालदेई देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी जयविष्णु राम ने बताया कि घटना की सूचना महिला के स्वजनों को दी गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद वृद्ध महिला के शव को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया।

https://gopalganj.org/thawe/112/