Bihar Local News Provider

गोपालगंज के थावे में कोरोना संक्रमित शिक्षक की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित थावे प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय के एक शिक्षक की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। शिक्षक की मौत की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को उत्क्रमित विद्यालय चनावे के शिक्षकों ने शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

बताया जाता है कि थावे प्रखंड की लछवार पंचायत के पंडित टोला लछवार गांव निवासी 58 वर्षीय आलमगीर अंसारी चनावे स्थित उत्क्रमित विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। इनकी तबीयत बिगड़ने पर दो जनवरी को स्वजन उनका इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। तीन जनवरी को जांच में शिक्षक आलमगीर अंसारी कोरोना पॉजिटिव मिले। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही गुरुवार की देर शाम शिक्षक आलमगीर अंसारी की मौत हो गई। शिक्षक की मौत की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनावे में शिक्षकों ने शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में संजय श्रीवास्तव, रत्नेश सिंह,राजेश गिरी, होरिल महतो, मीरा वर्मा, सुमन कुमारी, सुभावती कुमारी सहित सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।

https://gopalganj.org/city-news/14153/


Comments

4 responses to “गोपालगंज के थावे में कोरोना संक्रमित शिक्षक की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *