Bihar Local News Provider

गोपालगंज के पीएचसी सिधवलिया को शिफ्ट करने के खिलाफ उठी आवाज

प्रखंड मुख्यालय के सिधवलिया बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया को झंझवा स्थित भवन में शिफ्ट करने के जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ आवाज उठने लगी है। शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर चिकित्सा पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट नहीं करने की मांग की। इस दौरान यह ऐलान किया गया कि इसके विरोध में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के बाहर धरना दिया जाएगा। प्रशासन के इस आदेश के विरोध में सिधवलिया बाजार बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही बुचेयां, कबीरपुर, सकला, बुद्धसी, बखरौर, जलालपुर, शेर सहित कई गांवों में ग्रामीणों ने अलग-अलग बैठकर जिला प्रशासन के इस आदेश के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। लोगों को कहना था कि प्रखंड कार्यालय की तरह हम लोग सिधवलिया से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को झझवा शिफ्ट नहीं होने देंगे।

बताया जाता है कि साल 2007 में तत्कालीन स्वास्थ मंत्री चंद्रमोहन राय ने सिधवलिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी थी। उस समय भवन के अभाव में दो कमरों में अस्पताल का संचालन शुरू हुआ। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिधवलिया में ही जगह स्वीकृत कर अस्पताल भवन निर्माण कराया। 23 फरवरी 2008 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज स्थित मिज स्टेडियम में तत्कालीन जिलाधिकारी मुरलीधर राय की मौजूदगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के भवन का उद्धाटन किया था। पीएचसी सिधवलिया में छह बेड का अस्पताल चल रहा था। साल 2016 में इस अस्पताल को एक बार फिर नए भवन में शिफ्ट किया गया। इसी बीच जिला प्रशासन के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ.टीएन सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिधवलिया को पांच जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया को झंझवा स्थित भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। सिधवलिया से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा शिफ्ट किए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर किसी भी कीमत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सिधवलिया से झझवा श््िाफ्ट नहीं होने देने का ऐलान किया। प्रदर्शन करने वालों में विकास सिंह, रामाशंकर प्रसाद, ईश्वरचंद, भीम सिंह, पारसनाथ गुप्ता, पवन गुप्ता, पवन सिंह, शंभु प्रसाद, निर्गुण सोनी, बीडीसी सदस्य मुन्ना राम , मनोज तिवारी सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे।

https://gopalganj.org/sidhwalia/13971/