Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज के कुचायकोट में करोड़ों रुपए के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर रविवार की देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करोड़ों रुपए के कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले के बनगांव थाने के बैगांव गांव के विधान बैरागी व रंजीत मिश्रा शामिल हैं। पुलिस की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।

कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार की देर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा पर कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक ट्रक को शक के आधार पर रोका गया। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसे काफी मात्रा में कछुओं को छुपाकर रखा गया था। फिर ट्रक पर सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे कछुओं की खेप लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से पश्चिम बंगाल के दालकोला लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक में रखे गए कछुओं को गिनती की जा रही है।

https://gopalganj.org/city-news/13732/


Comments

One response to “गोपालगंज के कुचायकोट में करोड़ों रुपए के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार”

Leave a Reply to गोपालगंज में अब सघन जांच के बाद ही जिले में प्रवेश कर पाएंगे वाहन -डीएम नवलकिशोर चौधरी – Gopalganj Samachar – गो Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *