राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे चलाए जा रहे लाइन होटलों में शराब उपलब्ध रहने की सूचना के बाद डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जिला मुख्यालय से उत्तरप्रदेश व बिहार के सीमा बथना कुट्टी तक दो दर्जन से अधिक लाइन होटल की जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी लाइन होटल में शराब नहीं मिली। इस दौरान छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों ने होटल संचालकों को कड़ी चेतावनी भी दी।
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने हाईवे किनारे मौजूद होटलों मे छापेमारी की। कोन्हवा, सासामुसा, बेलवनवा, भठवा, करमैनी, पहाड़पुर, बथना समेत अन्य स्थानों पर चल रहे होटलों में छापेमारी के दौरान पदाधिकारियों ने होटल संचालकों को चेताया कि अगर किसी भी होटल संचालक की संलिप्तता शराब उपलब्ध कराने में पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज तिवारी, सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ,एसडीपीओ नरेश पासवान, कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ गोपालगंज से बथना कुट्टी तक एनएच 28 के दोनों तरफ चलने वाले दो दर्जन से अधिक लाइन होटलों मे छापेमारी की।
Leave a Reply to गोपालगंज के बरौली व मांझा में डीएम-एसपी ने चलाया सर्च अभियान – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply