राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मंझरिया गांव के समीप ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला चंद्रभान गांव के निवासी मौजीलाल मांझी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों ने तमकुही राज स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की सूचना मृत व्यक्ति के घर पहुंचने के बाद घंटों चीख पुकार मची रही।
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला चंद्रभान गांव निवासी मौजी लाल मांझी अपने ही गांव के हंसराज मांझी के साथ नल जल योजना में मजदूरी का काम करते थे। वे ठेकेदार से मिलने बाइक से उत्तर प्रदेश के तमकुही राज जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 पर मंझरिया गांव के पास उनकी बाइक को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में मौजी लाल मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हंसराज माझी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज में भर्ती कराया है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना के पीड़ित परिवारों के बीच कोहराम मच गया। तमाम परिजन रोते चिल्लाते घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए।
Leave a Reply to गोपालगंज के हथुआ में सीएसपी संचालक को चाकू घोंप 73 हजार रुपये व बाइक लूटे – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाचार Cancel reply