Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गाइडलाइन जारी होने के बाद गोपालगंज में स्कूल खोलने की तैयारी शुरू

कोरोना महामारी के कारण मार्च महीने से बंद विद्यालयों को चार जनवरी से खोलने की सरकार के अनुमति मिलने के बाद अब सरकारी तथा निजी विद्यालयों के शिक्षक स्कूल खोलने की तैयारी में जुट गए हैं। स्कूलों की साफ सफाई करने के साथ ही व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विद्यालय परिसर में शिक्षकों की बैठक करने का भी दौर शुरू हो गया है।

कोरोना महामारी को लेकर लाग डाउन लगने के बाद सभी स्कूल बंद कर दिए गए। तब से स्कूल बंद पड़े हैं। इसी बीच सरकार ने चार जनवरी से स्कूल होने की अनुमित दे दिया। सरकार से स्कूल खोलने की अनुमति मिलने के बाद अब स्कूल संचालक तथा शिक्षक स्कूल खोलने की तैयारी में जुट गए हैं। दस महीने से स्कूल बंद होने को देखते हुए स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है। स्कूलों की साफ सफाई कराने का काम भी शुरू हो गया है। शिक्षक अपने अपने स्कूल में बैठक कर स्कूल खोलने को लेकर तैयारियों का अंतिम रूप दे रहे हैं। शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य केदार प्रसाद ने बताया कि कोविड 19 को लेकर सभी सरकारी विद्यालय बंद पड़े है। जिसे खोलने को लेकर बिहार सरकार के द्वारा गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। सरकार का गाइड लाइन जारी होने के बाद विद्यालय की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही विद्यालय के सभी कमरों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया जाएगा। ताकि विद्यालय परिसर मे आने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार का गाइड लाइन को पूरी तरह से पालन करने के साथ ही हर दिन विद्यालय को सैनिटाइजर से छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही वर्ग कक्षा में छात्राओं के बीच शारीरिक दूरी का पालन भी कराया जाएगा। वहीं प्राइवेट स्कूल यूनियन के जिला सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के द्वारा जो गाइड लाइन जारी किया गया है, उसके हिसाब से निजी विद्यालय के प्रबंधक अपनी तैयारियां कर रहे है। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी निर्देश को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में चार जनवरी से पठन पाठन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।


Comments

4 responses to “गाइडलाइन जारी होने के बाद गोपालगंज में स्कूल खोलने की तैयारी शुरू”

Leave a Reply to कोरोना: बिहार में फिर से स्कूल-कॉलेज 11 अप्रैल तक बंद, सार्वजनिक समारोह के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन – Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *