Bihar Local News Provider

भोरे में में गैस एजेंसी के मालिक से मांगी दस लाख रंगदारी

भोरे थाना क्षेत्र के पड़रौना गांव निवासी गैस एजेंसी मालिक सह जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार सिंह को फोन कर अपराधियों ने उनसे दस लाख रुपये रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर इन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। रंगदारी की मांग को लेकर धमकी मिलने के बाद गैस एजेंसी मालिक के आवेदन पर पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पड़रौना गांव निवासी जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार सिंह की पड़रौना में ही प्रतिभा इंडेन के नाम से गैस एजेंसी है। ये अपनी एजेंसी पर बैठे थे। तभी इनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसिव करने पर कॉल करने वाले ने इनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इस दौरान उसने रंगदारी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दिया। रंगदारी मांगे जाने के बाद कमलेश कुमार सिंह तथा उनके घर के लोगों में दहशत व्याप्त है। इस घटना को लेकर गैस एजेंसी के मालिक के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। भोरे में इधर कुछ समय से रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला काफी बढ़ गया है। 15 दिन के अंदर रंगदारी मांगे जाने की यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले ही अपराधियों ने भोरे के डूमर नरेंद्र निवासी और सुमंगलम शॉपिग मॉल के मालिक राजेश कुमार से फोन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। गैस एजेंसी के मालिक से रंगदारी मांग जाने के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।