Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स – पंचदेवरी में नाई व किराना दुकानदार समेत चार लोग कोरोना पॉजिटीव

पंचदेवरी प्रखंड के भगवती नगर बाजार में चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक दाढ़ी बाल बनाने वाला नाई, एक किराना दुकानदार, एक गर्भवती महिला व एक युवक शामिल है।
[the_ad id=”13129″]
अब प्रखंड क्षेत्र में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है। जिसमें 20 मरीज ठिक हो चुके हैं। पीएचसी प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि बुधवार को भगवती नगर बाजार में कैम्प लगाकर कुल 154 लोगों की जांच एंटीजन कीट से की गई। जिसमें देर शाम चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर हथुआ भेजा जा रहा है।
[the_ad id=”13131″]
वहीं हथुआ आइसोलेशन सेन्टर से ठिक होकर घर आए लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। प्रतिदिन डॉक्टरों की टीम चेकऑप करने जा रही है। इधर प्रशासन ने भगवती नगर बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया है। साथ हीं बिना काम के आने जाने वाले लोगों पर भी बैन लगा दिया गया है। बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलें इसके लिए बार-बार अपील की जा रही है।
[the_ad id=”13130″]