Bihar Local News Provider

कुचायकोट के रामपुर में पुलिस ने पिस्टल के साथ यूपी के एक शातिर को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त

विशंभरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर मुकुंद गांव के पास एक शातिर अपराधी को चोरी की बाइक व लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में विशंभरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार शातिर अपराधी विशंभरपुर और कुचायकोट पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में तीन बार जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार शातिर को प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष राम बाबू राम ने बताया कि विशंभरपुर पुलिस की एक टीम गुरुवार की देर शाम सहायक अवर निरीक्षक सरोज कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के रामपुर मुकुंद गांव के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक बाइक सवार तीन युवक पुलिस जांच देखकर बाइक घुमा कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बाइक सवार दो युवक मौके से फरार हो गए। एक युवक ने पुलिस पर पिस्टल तानने की कोशिश की। इस बीच पुलिसबल ने बाइक सवार युवक को लोडेड पिस्टल के साथ धर दबोचा। पुलिस ने युवक के पास से एक चोरी की बाइक भी जब्त की। पूछताछ में गिरफ्तार बाइक सवार की पहचान सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के मठिया श्रीराम गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र रोहित तिवारी के रूप में की गई। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि गिरफ्तार युवक शातिर आपराधी है। उसे विशंभरपुर पुलिस द्वारा इसके पूर्व भी एक बार चोरी की बाइक और एक बार शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, कुचायकोट पुलिस ने भी चोरी की बाइक बरामदगी के मामले में उक्त युवक को गिरफ्तार कर एक बार जेल भेजा था। बताया गया कि रोहित अपने दो साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिहार आया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने रोहित को धर दबोचा। गिरफ्तार बाइक सवार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक जिदा कारतूस को बरामद किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Kuchaikote