Bihar Local News Provider

कुचायकोट के कालामटीहिनिया में चार घर जले, आधा दर्जन मवेशियों की मौत

कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहिनिया वार्ड नंबर 1 में लगी भीषण आग से चार घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में आधा दर्जन मवेशियों के भी झुलस जाने से मौत हो गई। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे कुचायकोट सीओ उज्जवल कुमार चौबे और विशंभरपुर थानाध्यक्ष राम बाबू राम ने अग्निकांड में हुए नुकसान को लेकर छानबीन शुरू की। अग्निकांड का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है।

शुक्रवार की दोपहर विशंभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहिनिया वार्ड नंबर एक निवासी प्रभुनाथ भगत के घर में अचानक आग लग गई। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तेज धूप और पछुआ हवा के चलते आग ने उग्र रूप ले लिया। देखते-देखते आग आसपास के घरों तक फैल गई। इस दौरान इस घटना की सूचना किसी ने विशंभरपुर थानाध्यक्ष और कुचायकोट अंचल पदाधिकारी को दी। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और आसपास के लोगों के सहयोग से लगभग चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक इस अग्निकांड में प्रभुनाथ भगत के अलावा शंभू भगत, रंबू कुशवाहा तथा संजीव कुशवाहा का घर जलकर पूरी तरीके से राख हो चुका था। आधा दर्जन मवेशियों की भी झुलस जाने से मौत हो गई। अग्निकांड में 10 लाख के करीब संपत्ति के क्षति होने का अनुमान है। मौके पर पहुंचे कुचायकोट सीओ उज्जवल कुमार चौबे ने बताया कि अग्निकांड को लेकर जांच-पड़ताल कराई जा रही है। जांच-पड़ताल के बाद जो भी सरकारी सहायता संभव होगा, वह पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराई जाएगी।

Kuchaikote