Bihar Local News Provider

कटेया – वाहन जब्त होने से नाराज मुखिया ने थाना परिसर में धरना दिया

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने कटेया प्रखंड की बगही रामदास पंचायत के मुखिया की बोलेरो पकड़ लिया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों थाना परिसर में धरना देकर अपना रोष जताया।
[the_ad id=”13129″]
बताया जाता है कि बगही रामदास पंचायत के मुखिया नरेश बारी अपनी बोलेरो से किसी कार्य से कटेया प्रखंड कार्यालय आए थे। उसी दौरान कटेया थाना अध्यक्ष ने उनकी बोलेरो को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में जब्त कर लिया। मुखिया के बार-बार आग्रह करने के बाद भी बोलेरो नहीं छोड़े जाने से नाराज मुखिया नरेश बारी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को थाना परिसर में धरना पर बैठ गए।
[the_ad id=”13131″]
मुखिया का कहना है की कुछ दिन पूर्व हुए दुर्घटना होने के कारण मैं शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूं। जिसकी वजह से चार पहिया वाहन से चलना पड़ रहा है । इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने कहा कि बोलेरो आदर्श आचार संहिता उलंघन के आरोप में पकड़ी गई है। प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
[the_ad id=”13285″]