जिले के सात प्रखंड में 15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय में जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। ट्रेनर अनवर हुसैन ने बताया कि जिले के कुचायकोट, हथुआ, थावे, बरौली, पंचदेवरी सहित सात प्रखंडों में 15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन विभाग ने मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसी के तहत बुधवार को फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय में जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला लगाया गया। पैक्स चुनाव के लिए 15 फरवरी को होगा मतदान जागरण संवाददाता, गोपालगंज : 15 फरवरी को जिले में होने वाले पैक्स चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सुबह साढ़े छह बजे से शाम के साढ़े चार बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच सात प्रखडों के कुल 15 पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान की समाप्ति के तत्काल बाद सभी पदों के लिए मतों की गणना का कार्य प्रारंभ होगा। मतदान के दिन ही सभी पदों के चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
पैक्स चुनाव की तैयारियों में जिला सहकारिता विभाग लग गया है। इसके तहत मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के साथ ही मतदान केंद्र के सत्यापन आदि का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिले में रिक्त पड़े 23 पैक्सों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के पद के लिए चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन प्रक्रिया व नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद सात पैक्सों में सभी पदों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। ऐसे में अब सिर्फ 15 पैक्सों के लिए ही मतदान व मतगणना की प्रक्रिया संचालित होगी। जिसमें जिले के मांझा प्रखंड में पांच, थावे में एक, उचकागांव में एक, हथुआ में तीन, पंचदेवरी में एक, बरौली में दो और कुचायकोट प्रखंड में तीन पैक्स के लिए मतदान कराया जाएगा। प्रखंडों में तैनात निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया से लेकर मतों की गणना तक की गतिविधयों के लिए जिला स्तर पर प्रेक्षक की भी तैनाती की गई है।
संबंधित पंचायत में ही बनाए गए हैं बूथ
गोपालगंज : पैक्स चुनाव को लेकर संबंधित पंचायत में ही बूथ बनाए गए हैं। पंचायत के सरकारी भवन में ही बूथ बनाने के साथ ही उसके सत्यापन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। जिला सहकारिता विभाग ने बताया कि चुनाव में एक पैक्स के लिए एक ही बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर पैक्स से संबद्ध मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी आरएन पांडेय ने बताया कि मतदान कराने की तैयारी तेजी से पूर्ण कर जा रही है। सभी संबंधित पैक्स सह मतदान केंद्रों पर चुनाव के लिए दंडाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी। इसको लेकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। बूथों पर मतदान के दिन मतदाताओं को सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इनसेट
जानिए किस प्रखंड में किस पैक्स के लिए होगा चुनाव
प्रखंड पंचायत सह पैक्स
मांझागढ़ देवापुर शेखपुर्दिल, आदमापुर, बंगरा व मांझा पूर्वी
थावे रामचंद्रपुर
उचकागांव बलेसरा
हथुआ कुसौंधी, रतनचक व संवरेजी
पंचदेवरी मझवलिया
बरौली लडौली व सोनबरसा
कुचायकोट बडहरा, जलालपुर व सिसवां
https://gopalganj.org/thawe/13996/
Leave a Reply