Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कुचायकोट में स्कूली छात्रों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, करीब आधा दर्जन बच्चे मामूली रूप से जख्मी

गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जग्गा गांव के समीप बुधवार की सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। गनीमत यह रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद अफरातफरी की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते की बच्चों के अभिभावक घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने अभिभावकों की मदद से घायल बच्चों को सेमरा बाजार के एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया। घायल बच्चों की मरहम पट्टी करने के बाद चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया।

बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार स्थित चिल्ड्रेन्स एकेडमी की बस बुधवार की सुबह विभिन्न गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रामपुर जग्गा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार रामपुर जग्गा गांव निवासी राजनंदनी, अशफाक अंसारी, अनवारूल अंसारी, अरशद अंसारी, सबीना खातून तथा अल्ताफ अंसारी घायल हो गए। इसी बीच हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने अभिभावकों की मदद से घायल बच्चों को सेमरा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। वहां घायल बच्चों की मरहम पट्टी की गई। इसके बाद पुलिस ने घायल बच्चों को उनके घर पहुंचा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में सभी बच्चे सुरक्षित हैं। सभी को हल्की चोट आयी है। उनका इलाज कराकर अभिभावकों को सौंप दिया गया है।