महम्मदपुर थाना के डुमरिया घाट पुल से 100 गज पहले एक कार अनियंत्रित होकर एनएच 28 से 90 फीट गहरी खाई में पलट गई। जिससे कार चालक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को खाई से निकाला। इसके बाद चालक के शव को कार से निकाल कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कार से शराब भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बदरहा गांव निवासी उपेंद्र राम का पुत्र पप्पू राम उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में किसी की कार चलाता था। बुधवार की रात वह कुशीनगर से कार लेकर पूर्व चंपारण की तरफ जा रहा था। कार अभी डुमरिया घाट पुल के करीब पहुंची ही थी कि सौ गज पहले अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे 90 फुट गहरी खाई में पलट गई। इस घटना को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर खाई से कार को बाहर निकाला। तब तक कार चालक पप्पू राम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कार से शराब भी बरामद किया है। पुलिस का अनुमान है कि कार चालक शराब के नशे में था। इसी कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। वैसे पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण के बारे में पता चल सकेगा।
https://gopalganj.org/manjha/13703/
Leave a Reply