Bihar Local News Provider

गोपालगंज के हथुआ में हमला व फायरिग मामले में हथुआ विधायक सहित 50 पर प्राथमिकी

हथुआ थाना क्षेत्र की मनीछापर पंचायत के आइटीआइ के समीप एक मकान को खाली कराने के विवाद को लेकर बुधवार की शाम राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक राजेश सिंह कुशवाहा तथा स्कूल संचालिका साबेया सिद्दकी के पक्ष के लोगों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान रोड़ेबाजी कर विधायक के दो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। फायरिग भी की गई। हालांकि, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिग करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना को लेकर विधायक तथा स्कूल संचालिका ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें एक पक्ष के विधायक सहित 50 लोग तथा दूसरे पक्ष के स्कूल संचालिका व दर्जनों अज्ञात लोग आरोपित बनाए गए हैं।

दर्ज प्राथमिकी में रामपुर कला गांव निवासी विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि वे क्षेत्रभ्रमण के बाद मनी छापर में अवस्थित अपने मकान में गए। वहां जाने पर देखा कि मकान की चहारदीवारी के गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर कुछ लोग हथियार लिए खड़े थे। यह पूछने पर कि आप लोग कौन हैं और मेरे मकान में क्यों आए हैं, उन लोगों ने गोली चला दी। रोड़ेबाजी भी की गई जिसमें दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्राथमिकी में सारा इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका राबेया सिद्दीकी, हसन सिद्दीकी, यादव पिपरा गांव निवासी बच्चा खान को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। वहीं स्कूल संचालिका मोतीपुर चिक टोला निवासी स्वर्गीय रब्बू सिद्दी की पत्नी साबेया सिद्दी ने कहा है कि अपने पति के देहांत के बाद आइटीआइ के बगल में स्कूल का संचालन करती हैं। पांच दिन पूर्व विधायक राजेश सिंह कुशवाहा के भाई विजय बहादुर सिंह उनके पास आए तथा 20 लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी की। इसके बाद बुधवार की शाम विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा अपने साथ करीब 50 हथियारबंद लोगों के साथ स्कूल पहुंच गए तथा मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर आकर फायरिग करने लगे। इस दौरान मेरी रसोइया को जाति सूचक गाली देकर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

https://gopalganj.org/hathua/14044/