फुलवरिया के श्रीपुर ओपी के राजपुर खाप के एक किसान की हत्या कर अपराधियों ने शव को वितरणी के किनारे फेंक दिया। बुधवार की दोपहर गांव के समीप दुलारपुर वितरणी के किनारे किसान का शव देखकर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्वजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि राजपुर खाप गांव निवासी रामावतार सिंह के पुत्र 45 वर्षीय कमलेश सिंह की पत्नी माया देवी काफी समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। अपनी पत्नी के इलाज के लिए कमलेश सिंह ने कई लोगों से सात-आठ लाख रुपये कर्ज के रूप में लिए थे। इसको लेकर वे काफी चितित रहते थे। उनके ऊपर कर्ज वापस करने का दबाव था। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह किसी काम से किसान कमलेश सिंह घर से निकले थे। लेकिन वे देर शाम तक वापस घर नहीं लौटे। स्वजन उनकी तलाश करने लगे। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच बुधवार की दोपहर दुलारपुर वितरणी की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने किसान कमलेश सिंह का शव वितरणी के पास पड़ा हुआ देखा। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस दल के साथ श्रीपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंच गए। किसान का शव देखने के बाद पुलिस का अनुमान है कि किसी दूसरी जगह कमलेश सिंह की हत्या कर अपराधियों ने शव को वितरणी के किनारे लाकर फेंक दिया है। किसान के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे और ना ही गले पर कोई निशान पाया गया। किसान की हत्या कैसे की गई, इसके बारे में पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है। स्वजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
https://gopalganj.org/barauli/14345/
Leave a Reply