Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कुचायकोट में करोड़ों रुपए के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर रविवार की देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करोड़ों रुपए के कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले के बनगांव थाने के बैगांव गांव के विधान बैरागी व रंजीत मिश्रा शामिल हैं। पुलिस की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।

कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार की देर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा पर कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक ट्रक को शक के आधार पर रोका गया। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसे काफी मात्रा में कछुओं को छुपाकर रखा गया था। फिर ट्रक पर सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे कछुओं की खेप लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से पश्चिम बंगाल के दालकोला लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक में रखे गए कछुओं को गिनती की जा रही है।

https://gopalganj.org/city-news/13732/