Bihar Local News Provider

सिधवलिया: लूटपाट के दौरान युवक की हत्या, शव को गंडक नदी में फेंका

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल के समीप सोमवार की सुबह एक युवक की हत्या कर उसके शव को अपराधियों ने पुल से नीचे नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विनय तिवारी सहित कई थाने की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।
बताया जाता है कि बरौली थाने क्षेत्र के बघेजी गांव निवासी सुकांत भास्कर पाण्डेय का पुत्र अनिष कुमार पाण्डेय सोमवार की सुबह अपनी बाइक से मोतिहारी स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में डुमरिया पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसे रोक कर उसके पास मौजूद लैपटॉप, मोबाइल व नगदी को लूटने का प्रयास करने लगे। युवक ने तत्काल फोन पर इस बात की जानकारी अपने पिता को दी। इस बीच अपराधियों ने युवक के पास मौजूद सामानों को लूटने के बाद उसकी हत्या कर शव को गंडक नदी में पुल से नीचे फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक युवक के पिता सिधवलिया व महम्मदपुर थाना की पुलिस के साथ डुमरिया पुल के पास पहुंचे तो देखा की सड़क पर उनके पुत्र की बाइक पड़ी हुई है। साथ ही कई जगहों खून के धब्बे लगे हुए है। युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों लोग डुमरिया पुल पर पहुंच गए तथा घंटों हाइवे को जाम किया। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विनय तिवारी ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने के बाद जाम को खत्म कराया। जिसके बाद पुलिस युवक की शव की तलाश करने में जुट गई है।