Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर: शिक्षकों की हड़ताल देख स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे युवक

समान काम समान वेतन के लिए नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण अब बैकुंठपुर प्रखंड की उसरी पंचायत में स्थित सरकारी स्कूलों पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई चौपट नहीं होगी। इस पंचायत के युवकों ने शिक्षकों की हड़ताल के कारण सरकारी स्कूलों में पठन पाठन बाधित होने को देखते हुए एक अच्छी पहल की है। शुक्रवार को इस पंचायत के युवकों ने विद्यालय शिक्षा समिति के साथ मिलकर अपनी पंचायत में स्थित सभी सरकारी विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाया। युवकों ने बताया कि जब तक शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे तब तक वे स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे। ताकि शिक्षकों की हड़ताल के कारण बच्चों का पठन पाठन चलता रहे।
 
नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है। स्कूलों में पढ़ाई बाधित होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। बच्चे घर पर उछलकूद तथा आपस में लड़ाई झगड़े कर घर वालों के नाक में दम कर दिए हैं। इसी बीच बच्चों का भविष्य चौपट होते देख उसरी तथा आसपास के गांवों के युवकों ने विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों से मिलकर अपनी पंचायत में स्थित दो मिडिल, दो प्राथमिक तथा एक नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने की पहल किया। शुक्रवार को युवकों की टोली अपनी पंचायत के अलग-अलग विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाया।
[the_ad id=”11213″]
स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की पहल करने वाले विनोद दास, चंदन कुमार, मनौवर अली, मंटूलाल श्रीवास्तव, गणेश साह, सुरेश राय, शर्मा साह, प्रदीप तिवारी, विलास महतो, राजबलम दास, कपिलदेव दास, राजदेव सिंह सिघानियां, ललन दास, रघुनाथ दास, मुन्ना पटेल, अच्छेलाल ठाकुर, प्रदीप कुमार, अलीराजा मियां, शम्भू सहनी, हरेंद्र सहनी, शंकर बैठा, त्रिलोकी दास, कृष्णा दास, सुरेश पटेल, रवींद्र साह, फुलेश्वर राम, विश्वनाथ दास, पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जब तक शिक्षक हड्ताल पर रहेंगे तब तक वे लोग स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे। युवकों की इस पहल से खुश ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों की हड़ताल के कारण अब बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।