मीरगंज थाने के बिगही बैरीसाल गांव में स्थित छठ घाट के समीप मोबाइल छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी।
गोली लगने से जख्मी युवक त्रिलोकीनाथ मांझी का पुत्र राहुल मांझी है। इलाज के लिए उसे हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया गया है कि शनिवार की देर शाम युवक अपने गांव स्थित छठ घाट के समीप पुल पर बैठा था। इस बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। दोनों युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मीरगंज थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
[the_ad id=”11915″]
गोरखपुर में बयान लेने गई मीरगंज पुलिस :
गोली लगने से जख्मी युवक का बयान दर्ज करने के लिए मीरगंज थाने की पुलिस गोरखपुर पहुंच गई है। मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इसकारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सका था। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने के एक एसआई को गोरखपुर भेजा गया। बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जाएगी।
[the_ad id=”11916″]
फोन पर भी मिली थी धमकी :
गोली लगने से जख्मी युवक को पूर्व में भी फोन जान मारने की धमकी मिली थी। युवक ने पुलिस को बताया है कि उसके मोबाइल ल अक्सर फोन कर अज्ञात शख्स धमकी देते रहता था। घटना के बाद एक दिन पूर्व भी युवक को जान मारने की धमकी दी गई थी।