Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स – जिले के दो प्रखंडों में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले के दो प्रखंडों में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें जिले के कटेया प्रखंड में दो और गोपालगंज सदर प्रखंड में एक संक्रमित मरीज शामिल हैं। नए मरीजों के मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि उक्त संक्रमित मरीज मई महीने के अंतिम सप्ताह में ही दूसरे राज्यों से आए थे। इन्हें प्रशासनिक देखरेख में प्रखंडस्तरीय कवारंटाइन सेंटर पर रखा गया था।

[the_ad id=”11915″]

कोरोना से संबंधित लक्षण पाए जाने के बाद तीन दिन पहले इनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जांच रिपोर्ट शनिवार की देर शाम आयी, जिसमें तीनों युवक पॉजिटिव पाए गए। । कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके कमरे के अलावे पूरे सेंटर को सेनेटाइज कराया गया है।

74 अधिक मरीजों ने जीती कोरोना से जंग : जिले में अभी तक 60 प्रतिशत से अधिक मरीजों से कोरोना से जंग जीत ली है। जंग जीतने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अब ये अपने-अपने घर पर ही परिजनों के साथ रह रहे हैं। सभी फिलहाल होम क्वारंटाइन पर हैं। मालूम हो कि जिले के 14 प्रखंडों में अभी तक 135 मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 74 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान समय में 61 एक्टिव केस हैं। इन संक्रमितों को फिलहाल आइसोलेशन सेंटरों पर रखा गया है।

[the_ad id=”12680″]