सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीन में हिस्सा मांगे जाने को लेकर शुरु हुए विवाद के बीच मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान गोरखपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसने अपने ससुर, देवर व सास सहित पांच लोगों पर पति की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
दर्ज प्राथमिकी में रामपुर गांव की प्रभावती देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति सुरेंद्र बीन अपने पिता व भाई से जमीन हिस्सा मांग रहे थे। हिस्सेदारी व बंटवारे का विवाद पिछले कुछ समय से चल रहा था। इसी बीच उनके पति ने अपने पिता मैनेजर बीन से घर में अपना हिस्सा अलग कर देने को कहा। इसी बात को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद उसके ससुर मैनेजर बीन, देवर बिजेंद्र बीन तथा छठिया देवी सहित अन्य लोगों ने उसके पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। जब अपने पति को बचाने वह पहुंची तो उसे भी घायल कर हमलावर भाग निकले। गंभीर हालत में उसने पति सुरेंद्र बीन को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
[the_ad id=”11213″]
सदर अस्पताल लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के क्रम में उनके पति की मौत हो गई। महिला ने अपने पति की हत्या के आरोप में ससुर मैनेजर बीन, देवर बिजेंद्र बीन, सास छठिया देवी व गोतनी सरोजा देवी सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।