Bihar Local News Provider

फुलवरिया- थाना के समीप पेड़ से लटका मिला युवक का शव

फुलवरिया थाना से महज पांच सौ मीटर दूर एक बगीचे में एक युवक का शव पेट से लटका मिला। मंगलवार की सुबह युवक का शव पेड़ से लटके देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पास मिले कागजात तथा मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के ही चमारपट्टी गांव निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में की गई। युवक सोमवार की दोपहर अपने घर से किसी काम से बाहर निकला था। शव को देखकर पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि चमारपट्टी गांव निवासी कालीचरण यादव का पुत्र 21 वर्षीय संतोष कुमार यादव सोमवार की दोपहर अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। इसके बाद युवक वापस घर नहीं पहुंचे। रात तक युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। लेकिन उन्होंने इस संबंध में थाना को सूचना नहीं दी। इसी बीच मंगलवार की सुबह फुलवरिया थाना के पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित बगीचे में कुछ लोगों ने एक युवक का शव एक पेड़ से लटके हुए देखा। युवक का शव पेड़ से लटकने की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पास मौजूद कुछ कागजात तथा मोबाइल फोन से उसकी पहचान कर चमारपट्टी गांव निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में करते हुए उसकी सूचना परिजनों को दिया। पुलिस का अनुमान है कि युवक ने गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर थाना में कोई आवेदन नहीं दिया था। थानाध्यक्ष प्रेमशंकर राय ने बताया कि शव को देखने से यह लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है इसका सही जानकारी मिल सकेगी। इस घटना को लेकर हर पहलुओं की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।