Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर: बालू पर फिसलकर गिरा युवक, वाहन के रौंदने से मौत

स्टेट हाईवे 90 पर बालू गिरने की कीमत एक युवक को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के योगेंद्र सिंह आइआइटी के सामने गुरुवार की देर शाम स्टेट हाईवे 90 पर गिराए गए बालू पर फिसल कर एक साइकिल सवार युवक सड़क पर गिर गया। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने सड़क पर गिरे युवक को रौंद दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर तड़प रहे युवक को देखकर आसपास के लोग उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन उसे लेकर गांव चले गए। गांव में युवक का शव पहुंचते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप रेवतिथ उच्च विद्यालय के सामने शव रख कर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीण सड़क पर बालू गिराने वाले पर कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घंटों सड़क जाम कर दिए जाने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ अर¨वद कुमार गुप्ता, सीओ पंकज कुमार गुप्ता तथा थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने बालू गिराने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करा दिया। 1बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के महुअवां गांव निवासी बिहारीलाल चौरसिया की दिघवा दुबौली में ब्लॉक के सामने पान की दो दुकान है। ये तथा इनके पुत्र 20 वर्षीय संदेश कुमार पान की दुकान चलाते हैं। गुरुवार की देर शाम संदेश कुमार अपनी पान की दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर आ रहा था। युवक योगेंद्र सिंह आइआइटी के सामने पहुंचा ही था कि स्टेट हाईवे पर गिराए गए बालू पर साइकिल फिसल गई।