कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोपठ चौचक्का गांव में मंगलवार की सुबह मोबाइल पर फोन कर घर से बाहर बुलाने के बाद एक महिला का चाकू से गला रेत दिया गया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। वारदात के कुछ देर बाद गांव से बाहर खेत के पास जमीन पर तड़प रही महिला को देख कर ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गला रेत दिए जाने के कारण महिला का बयान दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि माधोमठ चौचक्का गांव निवासी मालती देवी के पति अवधेश राम खाड़ी देश में काम करते हैं। मालती देवी अपने बच्चों के साथ घर पर रहती हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे ये अपने घर में बर्तन साफ कर रही थीं। तभी उनके मोबाइल पर किसी का कॉल आया। कॉल आने पर फोन पर बात करते हुए ये अपने घर से बाहर निकल गईं और खेत की तरफ जाने लगी। तभी पहले से इंतजार कर रहे अपराधी ने मालती देवी का चाकू से गला रेत दिया और उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। महिला जमीन पर गिर कर तड़पने लगीं। कुछ देर बाद इस वारदात की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गला रेत दिए जाने के कारण महिला का बयान दर्ज नहीं हो सकता है। परिजनों ने भी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए समाचार लिखे जाने तक आवेदन नहीं दिया था। इस संबंध में पूछे जाने पर कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि महिला का अपने ससुराल के लोगों से संबंध ठीक नहीं है। पति विदेश में रह कर नौकरी करते हैं। मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।