Bihar Local News Provider

अजब-गजब: नौ लड्डू-नौ लौंग से हो रही कोरोना माई की पूजा, महिलाओं ने कही ऐसी बात, जानिए

कोरोना महामारी के बढ़ते कहर से जहां पूरा देश परेशान है। वहीं, बिहार में भी इस महामारी ने सभी जिलों में अपना पैर पसार लिया है और लगातार इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब इस वायरस का डर कहें या अन्धविश्वास। बिहार के गोपालगंज जिले में महिलाओं ने अब कोरोना माई की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।
 
एक तरफ जहां आज से बिहार में भी कंटेंमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में लॉकडाउन में छूट मिल गई है जिससे लोगों का जीवन सामान्य करने की कवायद शुरू हो गई है तो वहीं गोपालगंज के हथुआ इलाके के कुछ गांवों में आज सुबह से कोरोना देवी की पूजा शुरू हो गई है।
हथुआ प्रखंड के मछागर  लछीराम गांव के पश्चिम टिकुली पोखरा के समीप काफी संख्या में महिलाएं कोरोना देवी की पूजा अर्चना करने पहुंच गयीं। महिलाओं ने बताया की एक वीडियो मैसेज से उन्हें यह जानकारी मिली है कि करुणा देवी की नाराजगी से कोरोना का प्रकोप फैला है। इसीलिए वे करुणा देवी के रुप कोरोना माई की पूजा कर रही हैं।
[the_ad id=”11915″]
महिलाओं ने बताया कि कोरोना माई को प्रसन्न करने के लिए नौ लड्डू, नौ लौंग और कुछ पूजन सामग्री लेकर वो आई हैं और उसी से कोरोना माई की पूजा कर रही हैं, ताकि कोरोना माई का गुस्सा कम हो जाए और वो हम सब पर कृपा करके चली जाएं।
गोपालगंज ही नहीं, सिवान जिले में भी काफी संख्या में महिलाएं नदी-तालाबों के किनारे कोरोना माई की पूजा अर्चना कर रही हैं। यहां भी महिलाओं का कहना है कि नौ लड्डू, नौ लौंग और धूप-अगरबत्ती से कोरोना माई की पूजा कर रहे हैं, मोबाइल पर मैसेज आया कि कोरोना माई की इस विधि से पूजा करनी है, पूजा करने से कोरोना माई का गुस्सा कम हो जाएगा और वो अपने घर चली जाएंगी।
बता दें कि कुछ इलाकों में वॉट्सऐप पर किसी मैसेज के वायरल होने के बाद महिलाएं ये पूजा कर रही हैं।