दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने बंगाल की बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को दफना दिया.
उधर, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कब्रिस्तान से शव को जांच के लिए बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया हाता गांव की है. मृतका इसी गांव के नजीर अहमद के पुत्र मोहम्मद रजा की पत्नी तमन्ना खातून थी. हत्या के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं.पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के 24 पीके दास लाइन रीसार गांव निवासी हसीना खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें अपनी पुत्री तमन्ना खातून की दहेज के लिए पति और सास समेत अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने कहा कि 2015 में शादी हुई थी. शादी के बाद दहेज में बाइक की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. रविवार की रात में ससुराल के सदस्यों ने तमन्ना खातून की पीटकर हत्या कर दी.
कुचायकोट थाने में तमन्ना की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें नामजद आरोपित मृतका के पति मोहम्मद रजा, ससुर नाजिर अहमद, सास शांति खातून तथा गोतनी सकीना बेबी को बनाया है. हत्या के बाद से ये सभी घर छोड़कर फरार हैं.
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए सगे-संबंधियों के यहां छापेमारी तेज कर दी है. महिला की हत्या के बाद पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने कब्रिस्तान की सुरक्षा बढ़ा दी. कब्र से शव नहीं निकलने तक चौकीदार समेत पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. थानाध्यक्ष रितेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया.