Bihar Local News Provider

फुलवरिया: गीदहां कॉलोनी में लगी आग से छह घर सहित पांच लाख की संपत्ति जली

श्रीपुर ओपी क्षेत्र के गीदहां बंगाली कॉलोनी में रविवार की दोपहर में हाईटेंशन तार के स्पॉर्क से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिसमें छह आवसीय घर जलकर राख हो गए। वहीं इस हादसे में छह बकरियों की जलकर मौत हो गई। जबकि बकरियों को बचाने गई दो बच्चियां भी आग में झुलसकर जख्मी हो गईं। जिनका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी बालेश्वर साह की फूस की आवासीय झोपड़ी के ऊपर से होकर 11 हजार बोल्ट का बिजली का तार गुजरा है। तेज पछिया हवा के झोंके से दो तार आपस में टकरा गए। जिससे निकली चिंगारी झोपड़ी पर गिर पड़ी। इससे झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने छह आवासीय घरों को अपना निशाना बना लिया। घर में बांधकर रखी गईं बकरियां व गाय को बाहर निकालने के क्रम में बालेश्वर साह की बेटी अंजली कुमारी आग से घिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गई। उसका इलाज श्रीपुर बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। पीड़ित परिवारों में बालेश्वर साह, मरण बर्मन, नारायण बर्मन, मंटू बर्मन व अर्जुन बर्मन शामिल हैं। घटना में करीब 20 क्विंटल अनाज, कपड़ा, आभूषण व बर्तन जलने की बात बताई जा रही है। करीब 5 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर सीओ हेमंत कुमार झा ने राजस्व कर्मचारी को भेजकर पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का जायजा लेकर की सूची तैयार बनाने का निर्देश दिया। वर्तमान में अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश है।