Bihar Local News Provider

मांझा में चलती ट्रेन से महिला गिरी, कटने से मौत

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर मांझा स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से एक महिला गिर गईं। जिससे ट्रेन से कटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्टेशन मास्टर से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जीआरपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के वृतिटोला गांव निवासी बृजकिशोर साह की पत्नी 45 वर्षीय संध्या देवी छपरा जिले के मशरख गई थीं। मंगलवार की सुबह वे छपरा-थावे पैसेंजर ट्रेन से अपने घर लौट रही थी। बताया जाता है कि ट्रेन मांझा रेलवे स्टेशन के पूर्व ढाला के होम सिग्नल के समीप पहुंची थी कि संध्या देवी ट्रेन के टॉयलेट जाने लगी। टॉयलेट जाने के क्रम में वे बोगी के गेट के पास से गुजर रही थीं कि तभी उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन से नीचे गिर गईं। जिससे ट्रेन से कटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर मांझा स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है।
आठ घंटे तक पड़ा रहा शव
ट्रेन की चपेट में आने से मारी गईं महिला का शव आठ घंटे तक रेलवे ट्रैक के पास पड़ा रहा। बताया जाता है कि हादसे के बाद स्टेशन मास्टर ने इसी सूचना जीआरपी को दी। इसी बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लेकिन लोग जीआरपी के आने का इंतजार ही करते रह गए। सूचना देने के बाद आठ घंटे बाद जीआरपी मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घंटों ट्रैक के पास मृतका का शव पड़े रहने से ग्रामीणों में रोष देखने को मिला।