Bihar Local News Provider

गोपालगंज: प्रसव के बाद मां-बेटी की मौत से भड़के लोग, हंगामा

सदर अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला तथा उसके नवजात बच्ची की मौत से परिजन भड़क गए। परिजनों ने प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि बाद में चिकित्सकों ने उन्हें समझा कर शांत कराया। चिकित्सकों ने मां तथा नवजात की मौत का कारण खून की कमी बताया।
गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी विजेंद्र ठाकुर की पत्नी सीमा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन प्रसव के बाद जच्चा- बच्चा की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई। दोनों की मौत की जानकारी होने पर परिजन भड़क गए। वे यह कहते हुए हंगामा करने लगे की प्रसव के दौरान लापरवाही बरती गई। इसी वजह से दोनों की मौत हुई है। वे मामले की जांच कराने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में चिकित्सकों तथा सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. एके चौधरी ने बताया कि जच्चा-बच्चे की मौत खून की कमी के कारण हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।