Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

मांझा: पारिवारिक कलह से तंग आकर युवती ने खाई जहर, मौत

मांझा थाना क्षेत्र के मुजौना गांव मे पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवती ने जहर खा ली। जहर के असर से युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद बिना पुलिस के सूचना दिए परिजन युवती के शव को लेकर घर चले गए।
बताया जाता है कि मुजौना गांव निवासी नसरुद्दीन मियां की पुत्री 18 वर्षीय रानी खातून का किसी बात को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर आए दिन पारिवारिक कलह होता रहता था। जिससे तंग आकर गुरुवार की शाम युवती ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन को इस बात की जानकारी हुई। परिजन युवती को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां कुछ देर बाद ही युवती की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवती की मौत के बाद परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है। मृतका के परिजन भी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।