उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में रास्ते की जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक विधवा महिला(65) को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस वारदात के बाद घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”11213″]
बताया जाता है कि नवादा परसौनी गांव निवासी स्वर्गीय मंजूर आलम की पत्नी मैमूल नेशा का अपने पट्टीदार मैनुद्दीन उर्फ जोखन के साथ रास्ते की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। महिला अपने घर में अकेले ही रहती थीं। बताया जाता है कि नवादा परसौनी गांव में रास्ते की समस्या को देखते हुए पंचायत के मुखिया अच्छेलाल यादव ने सड़क बनवाने के लिए मिट्टी भराई का काम किया है। मैमूल नेशा के पट्टीदार इनकी जमीन की तरफ सड़क निकलवाना चाहते थे। जिसको लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था। इसी बीच मैमूल नेशा गुरुवार की दोपहर कहीं गई थीं। देर शाम वापस आने के बाद पट्टीदारों ने मैमूल नेशा को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दिया। इस पिटाई में महिला के शरीर के प्रत्येक अंग की हड्डियां टूट गईं। गंभीर हालत में देर रात इन्हें सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल मैमूल नेशा की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”10743″]
महिला को भारी पड़ा मुखिया के पास जाना:
नवादा परसौनी गांव निवासी मैमूल नेशा को भूमि विवाद को निपटाने के लिए मुखिया अच्छेलाल यादव के पास जाना महंगा पड़ गया। बताया जाता है कि गुरुवार को मैमूल नेशा अपने पट्टीदारों के साथ चल रहे रास्ते के विवाद को निपटाने को लेकर मुखिया अच्छेलाल के पास गई हुई थीं। जिसकी भनक पट्टीदारों को लग गई थीं। देर शाम घर आने के बाद घर के पास पट्टीदारों ने इन्हें पकड़ लिया तथा बेरहमी से पिटाई कर दिया। इस पिटाई में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
दो बेटे व पति की हो चुकी है मौत:
पट्टीदारों की पिटाई में जान गंवाने वाली मैमूल नेशा(65) के पति मंजूर आलम की दो वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। इनके बड़े पुत्र लड्डन मियां की भी बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। छह माह पूर्व की इनके दूसरे पुत्र शहबाज मियां की मजदूरी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। दो पुत्र बाबू हुसैन तथा जस्मुद्दीन मियां गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं।
[the_ad id=”11214″]
दुष्कर्म व पशु तस्करी में भी आरोपित है मैनुद्दीन:
नवादा परसौनी गांव निवासी मैमूल नेशा की हत्या मामले में आरोपित मैनुद्दीन उर्फ जोखन मियां के खिलाफ पशु तस्करी के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बताया जाता है कि 15 वर्ष पूर्व इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया था। इस मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।