Bihar Local News Provider

सिधवलिया : 22 करोड़ के गबन मामले में चीनी मिल के पूर्व प्रबंधक गिरफ्तार

सिधवलिया स्थित चीनी मिल में 22 करोड़ से अधिक मूल्य के चीनी के गबन के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मिल के पूर्व प्रबंधक विष्णु कुमार सुरेका को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वर्ष 2011 से 2015 के बीच चीनी मिल में 79,542 क्विटल चीनी के गबन के मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी। तीन साल से अधिक पुराने इस आपराधिक मामले में नामजद छह अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
[the_ad id=”11213″]
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में चीनी मिल की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि वर्ष 2011 से 2015 के बीच चीनी मिल में रखे गए 79,542.70 क्विटल चीनी का कोई भी हिसाब उपलब्ध नहीं है। मिल के वरीय अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि मिल में 22 करोड़ से अधिक के चीनी के गबन के मामले में मिल के पूर्व प्रबंधक विष्णु कुमार सुरेका के अलावा अन्य लोगों की सहभागिता है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज स्थित न्यू स्वदेशी चीनी मिल के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमोहन के बयान पर सिधवलिया थाने में वर्ष 2016 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
[the_ad id=”10743″]
जिसमें विष्णु कुमार सुरेका के अलावा मिल के सेल्स मैनेजर देवचंद्र झा, हेड क्लर्क केन डिपार्टमेंट अब्दुल कलाम, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर अचल झा, संतोष श्रीवास्तव, हरेंद्र नाथ सिंह तथा स्वपन दत्त गुप्ता को नामजद आरोपित बनाया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद सिधवलिया थाने की पुलिस ने करीब तीन साल तक कोई भी कार्रवाई नहीं की। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के दबाव के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मिल के पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पूर्व प्रबंधक पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीविशन रोड के निवासी है। न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के बाद उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी शोभना त्रिपाठी के न्यायालय ने चार फरवरी तक के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।