Bihar Local News Provider

भोरे: अगलगी में 150 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

प्रखंड के अलग अलग स्थानों पर हुई आगलगी की घटना में करीब 150 एकड़ खेत मे लगी गेंहू की फसल जल कर राख हो गई। वहीं आठ घर भी जल गए। इस अगलगी में लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है। तेज पछुआ हवा के कारण बचाव में लगे ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की शुरूआत प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमोत्तर में स्थित शाहपुर गांव के पास से हुई,जहां शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी ने देखते ही देखते गेंहू के करीब दस एकड़ फसल को जला कर राख कर दिया। मौके पर पहुंची भोरे पुलिस, ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से गांव में आग के पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद थाना क्षेत्र के चकरवां गांव के चंवर में किसी ने कटे गेंहू के डंठल में आग लगा दी, जिसने देखते ही देखते तेज पछुआ हवा के कारण विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण अभी डंठलों पर ही आग को काबू करने के लिए मशक्कत कर रहे थे कि आग फैलते फैलते भोरे कटेया मुख्य पथ के करीब पहुंच गयी। आग भीषणता को देख कर पूरे इलाके में हाहाकार मच गया व बाजार सहित घरों से लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ने लगे। लेकिन मौके पर पहुंचने के बावजूद आग पर काबू पाने की कोई कोशिश कामयाब नहीं हो पायी। सबसे भीषण व भयावह स्थिति तो बेलवां गांव की हो गयी,जहां समूचा गांव ही आग की चपेट में आ गया।आग के इस वीभत्स रूप को देख कर ग्रामीण अपने अपने घरों की ओर पलायन करने को विवश हो गये। बाद में आस पास के गांवों के साहसी लोगों ने अपनी सक्रियता व सूझबूझ के साथ गांव के चारों तरफ खड़े गेंहू फसलों में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक काफी नुकसान हो चुका था। इस दौरान गांव के नंदलाल शर्मा, मंगरू बैठा, विजय वर्मा, रमापति मिश्र, झूनझून मिश्र सहित आठ लोगों की आवासीय झोपड़ियाँ भी जल कर राख हो गयी। साथ ही संतोष मिश्र, झूनझून मिश्र, शंभु मिश्र, रंजन मिश्र, सुनील मिश्र,बुलेट मिश्र सहित करीब दो दर्जन किसानों के लाखों की फसल खाक हो गयी।आग का यह सिलसिला यहीं तक नहीं रूका ।यह अपना रौद्र रूप लेकर बेलवां गांव के पास स्थित ईंट भट्ठा होते हुए भोरे बगहीं रोड़ तक जा पहुंचा।इस दौरान खेतों में पड़े गेंहू की फसल और बोझे धू धू कर जलने लगे। उधर, भोरे बगहीं पथ पर भी आवागमन बंद हो गया।आग अब भोरे बगहीं पथ को पार कर पांडेय चकिया व खजुरहां गांव की तरफ बढ़ती, कि इसी बीच करीब दर्जनों गांवों के एकत्रित हुए ग्रामीण व फायर बिग्रेड के साथ प्रशासनिक अमले आग पर काबू पा लिया।