Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सप्ताह में दो दिन थाने पर होगा शस्त्रों का सत्यापन

वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब सप्ताह में दो दिन संबंधित अंचल के थाने पर शस्त्रों का सत्यापन का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत दिसंबर माह से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को संबंधित अंचल के थाना परिसर में शस्त्र सत्यापन व निरीक्षण का कार्य किया जाएगा। शस्त्रों के सत्यापन व निरीक्षण की जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी को सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने शस्त्र के सत्यापन के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अनुज्ञप्ति की शर्तों का अनुपालन नहीं करने वाले शस्त्र धारकों की अनुज्ञप्ति को रद करने की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।