Bihar Local News Provider

गोपालगंज: प्रत्येक वार्ड में बनेगी आठ मीटर ऊंची जलमीनार

अब जिले के सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत आठ मीटर ऊंचा जलमीनार बनाया जाएगा। इस जलमीनार से पाइप बिछाकर सभी घरों में नल के जल की सप्लाई की जाएगी। गुरुवार को जिले के पंचदेवरी, मांझा तथा विजयीपुर में कार्यशाला लगाकर नल जल योजना में तेजी से कार्य करने पर बल दिया गया। इस कार्यशाला में वार्ड क्रियान्वयन तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। इस योजना के तहत पंचदेवरी में लगे कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ. आनंद कुमार विभूति ने कहा कि सात निश्चय योजना सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के नए प्राक्कलन में अब सभी वार्डों में आठ मीटर ऊंचा जल मीनार का निर्माण कराया जाएगा। जिससे सभी घरों में जल की आपूर्ति हो सके। कार्यशाला में जेई दिनेश कुमार, अनुज कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विशाल सिंह, जीपीएस हरेश्वर कुंवर, देवानंद सिंह, मुखिया सोनी देवी ,संतोष साह, विंध्याचल राम,अंबेश तिवारी, राम सकल सिंह, मनोज राय ,अमरजीत कुशवाहा सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। गुरुवार को मांझा में भी कार्यशाला लगाया गया। कार्यशाला में बीडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि हर घर नल का जल योजना मे किसी प्रकार कि कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विजयीपुर में लगे कार्यशाला में बीडीओ अंजू कुमारी नें कहा कि नल जल योजना में वार्ड सदस्य अपने-अपने वार्डों में सही इस्टीमेट बना कर सही -सही मानक के अनुसार कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।