Bihar Local News Provider

सिधवलिया : जमीनी विवाद खत्म कराने गए थानाध्यक्ष पर टूट पड़े ग्रामीण, पीट-पीटकर किया लहूलुहान

जमीन के लेकर हो रहा विवाद खत्म कराना एक थानाध्यक्ष को महंगा पड़ गया। बदले में ग्रामीणों ने कानून को ही हाथ में ले लिया। खादी की कद्र न करते हुए थानाध्यक्ष की पिटाई कर दी। घटना के बाद अन्य लोगों ने पुलिसकर्मी को किसी तरह ग्रामीणों से छुड़ाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि सिघवालिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों एक ही जमीन पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। बुधवार की सुबह फिर बातचीत के दौरान लाठी-डंडे निकल आए। कुछ ही देर में बात मारपीट में बदल गई। हंगामा होते देख ग्रामीणों ने सिघवालिया थाने की पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी पर थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र एक हवलदार के साथ पहुंचे। थानाध्यक्ष अभी लोगों के बीच हो रहे विवाद की वजह की पूछ करे थे कि ग्रामीण उनपर टूट पड़े। इस दौरान लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान दूसरे पुलिसकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सिघवालिया थाने की पुलिस गांव में पहुंच गई है।