पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की। इस बीच पुलिस ने इस गिरोह में शामिल छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद की है।
[the_ad id=”11213″]
नगर थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रेमप्रकाश राय को सूचना मिली कि शहर के जादोपुर पथ स्थित लक्ष्मी होटल के समीप कुछ युवक चोरी की बाइक की खरीद व बिक्री के लिए पहुंचे हैं। सूचना के बाद उन्होंने दल-बल के साथ की। पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे। इस बीच पुलिस ने भाग रहे दोनों युवकों का पीछा कर उन्हें जादोपुर चौक के समीप गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है। दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान पुलिस को इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। दोनों युवकों के बताए स्थानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चार अन्य युवकों को दो चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी छह युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी मनीष कुमार, सरेया बढ़ई टोला वार्ड नंबर तीन निवासी मुकुल कुमार, नगर थाना के तिरबिरवां गांव के संदीप कुमार यादव, यादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव के नीतीश कुमार, नगर थाना के हजियापुर वार्ड नंबर 28 निवासी संदीप कुमार तथा नगर थाना के मठिया वार्ड नंबर दो निवासी संदीप कुमार साह के रूप में की गई है। नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी छह आरोपित वाहन चोरी के अलावा उनकी खरीद फरोख्त के कारोबार में संलिप्त थे। सभी छह आरोपित को मंगलवार की शाम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिन्हें चौदह दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।