Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सब्जी मंडियों में उमड़ी भीड़, पुलिस ने चटकाई लाठियां

लॉकडाउन के बीच सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की शाम चार बजे शहर के बड़ी बाजार तथा कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही। लोग एक दूसरे के पास खड़े होकर सब्जियों खरीदने रहे थे।
 
इस बीच सूचना मिलने पर शहर के बड़ी बाजार मंडी में पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी अरशद अजीत तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारी पहुंच गए। पुलिस ने लाठियां चटकाकर भीड़ को तितर बितर कर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर सब्जियां खरीदने की अपील किया। दुकानदारों को भी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दुकान लगाने के निर्देश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। सासामुसा सब्जी मंडी में भी भीड़ लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां चटकाकर भीड़ को तितर बितर कर दिया।
[the_ad id=”11915″]
शहर की सब्जी मंडी वीएम फिल्ड में शिफ्ट:
शहर के बड़ी बाजार स्थित सब्जी मंडी में भीड़ लगने को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज के आदेश पर शनिवार को सब्जी मंडी शहर के वीएम फिल्ड में शिफ्ट हो गया। तीन एकड़ में फैले जिले के सबसे बड़े खेल मैदान में सब्जी मंडी शिफ्ट कर दिए जाने से अब यहां लोगों की भीड़ नहीं लगेगी। जिलाधिकारी ने वीएम फिल्ड में सब्जी मंडी शिफ्ट करने के साथ ही सब्जी दुकानदारों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपनी अपनी दुकानें लगाने तथा अपनी दुकानों पर लोगों की भीड़ नहीं लगने देने का निर्देश दिया है। जो दुकानदार इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे, उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।