Bihar Local News Provider

फुलवरिया में यूरिया नहीं मिलने से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम

प्रखंड क्षेत्र के मजीरावा कला गांव के समीप भोरे- मीरगंज मुख्य पथ पर बुधवार को यूरिया की किल्लत से परेशान सैकड़ों की संख्या में किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित किसानों का कहना था कि गेहूं की सिंचाई के बाद खेत में यूरिया का छिड़काव जरूरी है। लेकिन बिस्कोमान से खाद नहीं मिल रही है। कृषि विभाग के अधिकारी भी यूरिया की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। सड़क जाम रहने से राहगीरों को परेशानी हुई। वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्ते को सहारा लेना पड़ा। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यकांत प्रसाद व विभागीय कर्मी ओम प्रकाश यादव मुख्तार अंसारी आदि ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया । लेकिन आक्रोशित किसान यूरिया का वितरण कराने की अपनी मांग पर अड़े थे। प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व भूमि सुधार उप समाहर्ता एैयाज कुमार ने नाराज किसानों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। उन्होंने पुलिसकर्मियों उपस्थिति में यूरिया वितरण कराने का आदेश दिया। इसके बाद थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मनसूर आलम पुलिस बल के साथ पहुंच कर बिस्कोमान में यूरिया का वितरण शुरू कराया। नीरज कुमार ,लाल बहादुर प्रसाद व रियाज अंसारी ने आदि कर्मियों ने बताया कि सर्वर डाउन रहने के चलते मशीन काम नहीं कर रहा है। जिसके चलते वितरण में परेशानी हो रही है । प्रदर्शन करने वालों में संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, ज्ञान बाबू सिंह, अमरजीत सिंह, हरेंद्र सिंह ,अर्जुन प्रसाद ,जगरनाथ चौधरी ,रमन सिंह ,बैरिस्टर सिंह, हरी नारायण सिंह, छठू राम ,बांके दीक्षित आदि थे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए 1950 बोरा यूरिया उपलब्ध कराया गया है। किसानों के बीच यूरिया की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।